Breaking News

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम कूकड़ के ग्रामीणों को मिलेगा पेयजल।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम कूकड़ के ग्रामीणों को मिलेगा पेयजल।

टोंक, 28 नवम्बर।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत तहसील टोडारायसिंह के ग्राम कूकड़ में घर-घर नल से जल पहंुचाने के लिए 67 लाख 55 हजार रूपये की राशि के कार्यादेश जारी किये गये हैं। इस योजना के तहत ग्राम कूकड़ में घर-घर नल कनेक्शन कर दिये गये हैं एवं ग्राम के 220 घरों तक घर-घर नल से जल पहुंचाने के लिए पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही हैं

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …