Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर जनक्रांति सेना का पैदल मार्च आज।

विभिन्न मांगों को लेकर जनक्रांति सेना का पैदल मार्च आज।

मालपुरा –

जन क्रांति सेना मालपुरा टोडारायसिंह द्वारा क्षेत्र के जनहित को देखते हुए जन क्रांति सेना के संयोजक अवधेश शर्मा पूर्व उप जिला प्रमुख टोंक के नेतृत्व में आज 28 नवंबर को सुबह 9:00 बजे पैदल मार्च कर बिसलपुर से जयपुर पहुंचकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ताकि आगामी बजट में इन मांगों को सम्मिलित किया जाए और मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।

संयोजक अवधेश शर्मा ने बताया कि बीसलपुर पुलिया निर्माण, टोडारायसिंह गौण मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा व नामकरण ज्योतिबा फूले करना, आम सागर जीर्णोद्धार व टोडारायसिंह में रात्रि कालीन बसों का संचालन तथा मोर पुलिस चौकी को थाना बनाना, बिसलपुर के ओवरफ्लो पानी को क्षेत्र के बांधो में डालना, मालपुरा टोल को फेराफेरी क्षेत्र से हटवाना, मालपुरा में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना। अविकानगर में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना व मालपुरा क्षेत्र के नक्शा सीट नहीं बनवाना, मालपुरा में ट्रॉमा सेंटर, अस्पताल तथा पचेवर व लांबा हरि सिंह व लावा में सीएचसी सीएचसी खोलना, टोडारायसिंह रीको क्षेत्र व चौसला रिको में एक-एक बड़ी औद्योगिक इकाई सरकार द्वारा स्थापित किए जाना आदि प्रमुख मांगे हैं।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …