Breaking News

राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना विषय पर संगोष्ठी एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का आयोजन।  

राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना विषय पर संगोष्ठी एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का आयोजन।
टोंक, 25 नवंबर।

राजकीय महाविद्यालय, टोंक में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 25 नवंबर तक साम्प्रदायिक सदभाव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सद्भावना विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुजीब अता आजाद थे, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सभी धर्मों के लोगों ने अपना योगदान दिया एवं अंग्रेजो की धर्म के आधार पर बांटने वाली नीति का भारतीयों ने उसी धार्मिक एकता से जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए आपसी मतभेद न हो व एक दूसरे धर्म का आदर करें, व प्रेम व सद्भाव बनाए रखें। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार मीणा ने साम्प्रदायिक सप्ताह के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।
इसी प्रकार महाविद्यालय परिसर में एनएसएस व आईक्यूएसी, के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. एस आषा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पुरूष हमेशा प्रधान रहा है। समाज में कन्या भ्रुण हत्या, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। कार्यक्रम में डॉ. रजनी तसीवाल ने मातृ सतात्मक परिवार की महता बताते हुए पुरूषों को अपनी सोच बदलने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्राएं जागरूक रहकर महिला हिंसा को रोकने में अपना प्रयास करें। इस अवसर पर डॉ. सोनलता बड़गोत्या महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दीपा सक्सेना आदि मौजूद थीं।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …