Breaking News

राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी मण्डल तैयारी शिविर शुभारंभ।

राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी मण्डल तैयारी शिविर शुभारंभ।

टोंक, 25 नवम्बर।

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी पाली राजस्थान में भाग लेने वाले स्काउट गाइड का मण्डल स्तरीय तैयारी शिविर शुक्रवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी, अजमेर में शुरू हुआ। शुभारंभ अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विनोद दत्त जोशी, लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत ने राजस्थान की लोक संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, खान-पान, रहन-सहन सहित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी।
जोशी ने बताया कि 4 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट, पाली में आयोजित जंबूरी में अजमेर संभाग के 957 स्काउट 475 गाइड का दल भाग लेगा। राष्ट्रीय स्तर पर शिविर कला, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, मार्च पास्ट, बैंड प्रदर्शन, व्यायाम प्रदर्शन, शिविर ज्वाल, कलर पार्टी, झांकी प्रदर्शन, लोक नृत्य, परंपरागत पहनावा, कौशल विकास, सेवा कार्य, साहसिक गतिविधियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी । जिनकी अजमेर संभाग स्तर पर तैयारियां की जा रही है। शिविर में सीओ (स्काउट) मनमोहन स्वर्णकार, गिरिराज प्रसाद गर्ग, अशफाक पवार, विनोद धारू, सीओ  (गाइड) ओम कुमारी, अनीता तिवारी, मीनाक्षी भाटी, आचू मीणा, शैलेश पलोड़, विनोद मेहरा,  रघुवीर सिंह सहित ट्रेनिंग काउंसलर्स, स्काउटर गाइडर सम्मिलित हुए।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …