
Chief Editor
दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों को आर्थिक सहायता
टोंक, 23 नवम्बर।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 मृतकों एवं 1 घायल के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख 12 हजार 900 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मृतका लाली देवी पत्नी कल्याण मल रैगर निवासी ग्राम पचेवर तहसील मालपुरा, मृतक राजकुमार जाट पुत्र शंकर लाल जाट निवासी ग्राम देवरी तहसील पीपलू, मृतका काली देवी पत्नी सुवालाल रैगर निवासी ग्राम सोनवा तहसील टोंक, अमरया भील पुत्र देवीलाल भील निवासी ग्राम आवां तहसील दूनी, संजय सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी झाड़ली तहसील मालपुरा, शमसुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन निवासी तालकटोरा तहसील टोंक, जावेद खान पुत्र इस्माइल खान, निवासी ग्राम हाड़ीकला तहसील पीपलू, सम्पत पुत्र श्रवण बैरवा, निवासी ग्राम गोपालपुरा तहसील टोडारायसिंह, शिवराज पुत्र विजय लाल ग्राम पथराजकलां तहसील टोडारायसिंह एवं रामलाली पत्नी विजयलाल निवासी पथराजकलां तहसील टोडारायसिंह के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये एवं घायल सोनू बैरवा पुत्र रतिराम बैरवा निवासी ग्राम मोहम्मद नगर तहसील टोंक के परिजनों के लिए 12 हजार 900 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।