Breaking News

भेड़ एवं बकरी पालन से युवा आबादी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा- तोमर

भेड़ एवं बकरी पालन से युवा आबादी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा- तोमर

मालपुरा –
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, मालपुरा द्वारा 3 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में आज देश के यंग साइंटिस्ट अवार्ड के लिए युवा वैज्ञानिकों द्वारा प्रजेनटेशन किया गया। इसमें से बेस्ट शोधपत्र प्रजेनटेशन वैज्ञानिक को इसपु सोसाइटी की ओर से कल दिनांक 12 नवंबर 2022 को सम्मानित किया जायेगा। सेमिनार में चार सेशन में आज भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन में उत्तम नस्लों के पशुओं का चयन व उनके पोषण पर विस्तार रूप से विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा किया गया विस्तृत संवाद। जिससे पशु पालन व्यवसाय से देश भर के विभिन्न राज्यों के किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके। सेमिनार में भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन पर होने वाली विभिन्न बीमारियों पहचान एवं उपचार पर देश भर के वैज्ञानिकों द्वारा अपना अनुसंधान कार्य का प्रजेनटेशन किया गया।
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर के वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों द्वारा जो भी सुझाव व सिफारिश इसगपु सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ. रणधीर सिंह भट्ट द्वारा इसपु सोसाइटी की वैज्ञानिक सलाहकार समिति को भेजी जायेंगी। जिससे भविष्य के बदलते वातावरण परिदृश्य के तहत छोटे जुगाली करने वाले पशुओं जैसे भेड़ बकरी व खरगोश आदि के द्वारा अधिकतम उत्पादन के लिए आवश्यक वैज्ञानिक सलाह एवं भारत सरकार की विभिन्न पशुपालन नोडल एजेसियों को सेमिनार से प्राप्त सिफारिशों पर अमल के लिए भेजा जायेगा तथा भेड़ एवं बकरी पालन व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा युवा आबादी को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। आज के विभिन्न सेशनों में प्रजेंट किये गये शोधपत्र प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिकों को भी कल 12 नवंबर 2022 को कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि डॉ के एम एल पाठक, पूर्व कुलपति मथुरा वेटनेरी विवि द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।

राष्ट्रीय सेमिनार एवं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में दिनांक 10 नवंबर 2022 को रंगारंग राजस्थानी लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर देश भर के वैज्ञानिक गण हुए मंत्र इस सेमिनार में अविकानगर संस्थान की प्रदर्शनी व कृषि और पशुपालन के विभिन्न आयामों से संबंधित प्रदर्शनिया देशभर के वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों के लिए मेड बकरी पालन पर जानकारी लाभदायक होगी ।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …