
Chief Editor
गर्भवती महिलाओं के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन।
टोंक-
कल 09 नवम्बर 2022 को चिकित्सा विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के उद्देश्य से 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। साथ ही जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एवं जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनके हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर 9 तारीख के अतिरिक्त 18 तथा 27 तारीख को प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाएगा।