Breaking News

भाई बहन को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला हुआ दर्ज।

भाई बहन को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला हुआ दर्ज।

टोडारायसिंह-

टोडारायसिंह थाना इलाके के मुंडियाकला निवासी कालू मोग्या को सामाजिक रीति रिवाज़ के विपरीत कुँवारी युवती को पत्नी के रूप में रखना भारी पड़ गया। युवक व बहन को जूतों, चप्पलों की माला पहनाकर युवक को पिलाया गया पेशाब। साथ ही युवक को गर्म चिमटे से भी दागने की बात भी सामने आई है। घटना लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के काँटोली ग्राम पंचायत के भोपलाव जी की सोमवार शाम की घटना हैं। इसकी रिपोर्ट पीडित युवक मुंडियाकला निवासी कालू ने लांबाहरिसिंह थाने में आज दर्ज करवाई है।
मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि अभी प्रारंभिक तोर पर सामने आया है कि करीब दस – बारह दिन पहले मोजाराम मोग्या का बेटा के साथ मालपुरा थाना क्षेत्र के रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी नोरती लाल की अविवाहित लड़की पत्नी के रूप में रहने के लिए चली गई थी। कुछ दिन तक दोनों केकड़ी (अजमेर) थाना क्षेत्र के तसवारिया में किसी के फॉल्ट्रीफार्म में रहे। दीपावली के पांच – छह दिन बाद परिजन लड़की को वहां से अपने साथ ले आये। सोमवार को इसको लेकर भोपलाव जी मंदिर के सामने सामाज के पंचों की बैठक आयोजित हुई। इसमे युवक कालू मोग्या (28) को भी बुलाया गया। ऐसे में कालू भी अपनी बहन मीरा मोग्या (26) के साथ चला गया। इस दौरान समाज के रीति रिवाज़ के विपरीत कुँवारी लड़की को ले जाने पर उसे जूतों कि माला पहनाई गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लड़की के पिता व अन्य परिजन गुस्से में आकर कालू व उसकी बहन मीरा को बंधक बनाकर मानहानि स्त्री अनादर कर मारपीट की धारा में मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित कालू ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे व मेरी बहन के साथ मारपीट करने के साथ साथ मुझे पेशाब तक पिलाया गया। उसके नाक व माथे को गर्म चिमटे से भी दागा गया है। इससे दोनों भाई, बहन घायल हो गये। उसके बाद जबरन पटक कर मालपुरा कोर्ट में ले जाकर केस नहीं करने की धमकी दी और लिखवाया की अगर केस किया तो 5 लाख 51 हजार रुपए देने को कहा। समाज के पंच पटेलो के सामने बात होने पर भी मीटिंग के बाद पंच पटेल अपने-अपने घर चल गए उसके बाद कालू व मीरा दोनों भाई बहन अपने गांव जाने के लिए पैदल पैदल बस स्टैंड जा रहे थे। जहां उनको जबरन उठाकर जंगल में ले गए। वहां रातभर दोनों भाई बहनों को बंधक बनाकर मारपीट की गई और पेशाब पिलाने की घटना को अंजाम दिया गया। यह सब घटना आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। थानाधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि पीड़ित कालू की ओर से लड़की के पिता नवरत्न, मां गीता ,लड़की सावित्री, भाई शंकर निवासी (झिरोता) लड़की का जीजा पारस, हेमराज,संतरा निवासी भोपलाव गोवर्धन जाति मोगया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …