Breaking News

फाइनल में किया प्रवेश,मालपुरा शहर का किया नाम रोशन।

 

फाइनल में किया प्रवेश,मालपुरा शहर का किया नाम रोशन।

सैय्यद क्लब मालपुरा ने किया फाइनल में प्रवेश । सिंधीयो का बड़गांव, बल्लभ नगर उदयपुर में आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में सैय्यद क्लब मालपुरा के कबड्डी खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच भी आज ही होगा आयोजित। पार्षद अतीक हसन ने दी जानकारी।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …