Breaking News

देशवाली पंचायत चौरासी राज. ब्रांच टोंक सवाईमाधोपुर के चुनाव 27 को मालपुरा में।

देशवाली पंचायत चौरासी राज. ब्रांच टोंक सवाईमाधोपुर के चुनाव 27 को मालपुरा में।

मालपुरा-

ब्रांच सचिव अब्दुल रशीद खान राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के प्रदेश कार्यालय दूदू मे आयोजित काबिना मीटिंग मे प्रदेशाध्यक्ष नूर मोहम्मद देशवाली की अध्यक्षता मे जनरल सेक्रेट्री तैय्यब खान देशवाली व काबिना की उपस्थिति मे ब्रांच टोंक सवाईमाधोपुर के कार्यकारिणी चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी की गई। चुनाव हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई चुनावी योजना पर चर्चा हेतु ब्रांच की आगामी जनरल मीटिंग ब्रांच हेड़ ऑफिस नेहरु नगर, अजमेर रोड, मालपुरा मे दिनांक 20 नवम्बर 2022 रविवार को प्रात:11:00 बजे रखी गई है जिसमे ब्रांच के समस्त काबिना मेम्बरान एवं समस्त खेड़ों, कस्बों के समाज बंधुओं से आग्रह मीटिंग मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारे। मीटिंग अनुसार ब्रांच की नई कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 27 नवम्बर 2022 वार रविवार को मालपुरा मे ही आयोजित होगा।
सम्पर्क सूत्र:+919929063861

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …