Breaking News

विधायक ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर जताया असंतोष।

 

विधायक ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर जताया असंतोष।

टोडारायसिंह-

जल जीवन मिशन में तेजी लाने के लिए पंचायत समिति सभागार में आज विधायक कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, परियोजना के अधिकारीगण तथा सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने सभी अधिकारियों व ठेकेदारों का निर्देश दिए कि वे पानी की उपलब्धता व पानी की गुणवत्ता पर ध्यान देने व पाइप व पानी पहुंचाने के उपकरण की गुणवत्ता पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि निर्धारित जन सहयोग भी जनता द्वारा मिलेगा। कार्य कराने की जगह की समस्या हो तो समय पर ठेकेदारो को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन में आगामी 20-30 वर्षों के लिए प्लान कर बनाया जाए। ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। जहां कार्यों के प्रति विधायक चौधरी ने असंतोष भी व्यक्त किया और कार्य सम्पादन की गति तेज की बात कही। ताकि समय पर ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिल सके। बैठक में अधिशासी अभियंता कोमलसिंह, सहायक अभियंता मालपुरा कनिष्ट अभियंता गोदारा मीणा, तारा देवी, हंसादेवी, विकास अधिकारी हरिशचंद शर्मा, संरपचं प्रतिनिध दुर्गालाल शर्मा, प्रधान प्रतिनिध रामचंद्र गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …