Breaking News

अहिंसा सामाजिक चेतना संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

अहिंसा सामाजिक चेतना संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

मालपुरा –

आज 03 अक्टूबर को पंचायत समिति सभागार में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के दूसरे दिन अहिंसा सामाजिक चेतना विषय पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता चंदमोहन उपाध्याय सहित गांधी दर्शन मंच के कैलाश सोनी, पूर्व उप प्रधान गोपाल गुजर, प्रह्लाद शर्मा, acbeeo श्योजी लाल, संजय शर्मा, रमाकान्त पाठक, श्याम शर्मा, रामप्रसाद वर्मा बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सैनी, सौभाग्य सिंह, एडवोकेट रामावतार शर्मा, गजेंद्र बोहरा, RL दीपक, बुद्धि प्रकाश टेलर, बनवारी साहू, सहित अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।

आज की संगोष्ठी में अहिंसा को सबसे शक्तिशाली मार्ग के सिद्धांत को अनेक वक्ताओं द्वारा सिद्ध किया गया, संगोष्ठी में मुख्य वक्ता चंद्रमोहन उपाध्याय, ने अहिंसा को समाज तक ले जाने के अनेक विकल्पों से परिचय करवाते हुए इतिहास में अहिंसा को स्वीकारे जाने के उदाहरण प्रस्तुत कर उन उदाहरणों को जनमानस तक पहुचाने आवश्यकता बताई, वही गांधी दर्शन के कैलाश सोनी व प्रह्लाद शर्मा ने गांधी दर्शन की विशालता व गहराई पर प्रकाश डाला।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …