Breaking News

लावा ग्राम संगठन की कार्यकारिणी का हुआ गठन, सुनीता सैनी बनी अध्यक्ष।

लावा ग्राम संगठन की कार्यकारिणी का हुआ गठन, सुनीता सैनी बनी अध्यक्ष।

मालपुरा –

राजस्थान आजीविका विकास परिषद एवं ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग राजस्थान सरकार के स्वयं सहायता समूह राजीविका ने ग्राम पंचायत लावा में ग्राम संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें डिग्गी कलस्टर कोऑर्डिनेटर गुड्डी मीणा तथा नेहरू युवा केंद्र मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा की अध्यक्षता में सुनीता सैनी को अध्यक्ष, मंगली बैरवा को सचिव, मनीषा देवी को कोषाध्यक्ष व संजू देवी बैरवा को ग्राम संगठन सहायिका के पद पर सर्वसम्मति व उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्त किया गया।

जिसके बाद अतिथियों और पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया व मिठाई वितरित की गई, इस अवसर पर राजीविका के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी,सदस्यगण, VOA टीम के मेंबर व ग्रामीण महिलाएं रही उपस्थित।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …