Breaking News

02 शातिर वाहन चोर गिरफतार, 27 मोटर साईकिल बरामद।

02 शातिर वाहन चोर गिरफतार, 27 मोटर साईकिल बरामद।

मालपुरा-

मालपुरा थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मनीष त्रिपाठी जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार एंव राकेश बैरवा अति0 पुलिस अधीक्षक मालपुरा, सुशील मान वृताधिकारी पुलिस वृत मालपुरा के निर्देशन में पुलिस थाना मालपुरा में मन थानाधिकारी कैलाश कुमार पु०नि० के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा आपसी समन्वय रखते हुये मोटर साईकिल चोरी व चोरी की मोटर साईकिल को अपने पास रखने वाले दो शातिर आरोपी सागर पुत्र प्रहलाद वैष्णव उम्र 21 साल निवासी कुम्हारिया थाना पचेवर,कुलदीप पुत्र गणेश शर्मा उम्र 20 साल निवासी सूरसागर थाना पचेवर जिला टोक को गिरफतार किया गया। मुलजिमानो ने ईलाका जयपुर दौसा, लालसोट टोक में कुल 35 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को कबूला है जिनमें से 27 मोटर साईकिल बरामद की गई है। आरोपीगणों से अनुसंधान जारी है जिनसे और मोटर साईकिल बरामद होने की संभावना है।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …