
Chief Editor
मांगे नहीं मानी, तो जारी रहेगी कानूनी लड़ाईः अवधेश शर्मा
मालपुरा –
मालपुरा शहर के अविकानगर के पास स्थित टोल प्लाजा का मामला। कल शाम 4 बजे उच्च अधिकारियों से होगी बैठक। जारी रहेगी कानूनी लड़ाई, अविकानगर टोल प्लाजा को हटाने व स्थानीय लोगों को टोलमुक्त कराने की मांग को लेकर पूर्व उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा के नेतृत्व में आज टोल नाके पर जोरदार प्रदर्शन हुआ।
लोगों ने ट्रोल हटाओं की मांग करते हुए नारेबाजी की। भीड़ को देखते हुए थानाधिकारी कैलाश विश्नोई मय जाब्ता मौके पर मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा और डीएसपी प्रदीप गोयल ने अवधेश शर्मा से बात कर गुरुवार शाम 4 बजे तक का समय देते हुए टोल प्रशासन व आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को मौके पर बुलाकर स्थिति से अवगत कराने की बात कही। जिसके बाद प्रदर्शनकारी माने। इधर पूर्व उपजिला प्रमुख का अवधेश शर्मा ने बताया कि मांगे नहीं मानने पर जारी रहेगी कानूनी लड़ाई।