पालिकाकर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।
मालपुरा –
कल बुधवार को नगर पालिका मालपुरा के अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र मीणा के नेतृत्व में पालिकाकर्मियों ने पुष्कर नगर पालिका में पालिकाकर्मियों के साथ की गई अभद्रता व मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उपखण्ड कार्यालय मालपुरा पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि 17 जून 2022 को नगरपालिका पुष्कर के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राजकार्य के दौरान मारपीट की गई एवं कर्मचारियों व महिला कर्मचारियों से गाली गलोच की गई। दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मुकदमा भी करवाया गया है। नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट एवं
अभद्र व्यवहार से राजस्थान की सभी नगरपालिका के कर्मचारियों में भारी रोष एवं आकोश व्याप्त है। नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे में त्वरित कार्यवाही की जाकर तीन दिवस में दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाकर पालिका कर्मचारियों को राहत प्रदान करे अन्यथा राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के साथ साथ मालपुरा के अधिकारियों / कार्मिकों के द्वारा कार्य कर बहिष्कार किया जावेगा।