
Chief Editor
कचरागाह को लेकर पालिकाध्यक्ष आशा नामा को सौंपा ज्ञापन।
मालपुरा –
मालपुरा में कल्याणपुरा रोड पर स्थित कचरागाह की चहारदीवारी की मरम्मत व दीवार ऊंची करवाने के साथ कंटीले तारों की फेसिंग करवाने को लेकर पालिकाध्यक्षा आशा नामा को कल पार्षदों सहित गणमान्य लोगों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त कचरा गाह में मालपुरा व बृजलाल नगर पंचायत का कचरा डाला जाता है। इस कचरा पात्र की चारदीवारी का ठेका नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को दिया गया था। ठेकेदार द्वारा इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया व बिना मापदंड के बना दिया। जिससे ये अभी से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया है। साथ ही साथ ठेकेदार ने उसकी ऊंचाई भी कम ही रखी व उसके उपर कटीले तारों से फेसिंग भी नहीं की। जिससे प्लास्टिक की थैलियां व सुखा कचरा उड़ उड़ कर आस पास के खेतों में चला जाता है और फसलो के चिपक जाता है। जिससे फसलों को नुक्सान हो रहा है। खेत खलिहान बंजर हो रहे हैं।