Breaking News

12 जून को विशाल नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर होगा आयोजित।

12 जून को विशाल निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन।

लाम्बाहरीसिंह –

ऐतिहासिक नगरी लाम्बाहरिसिंह में निविक न्यूरो ट्रोम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 12 जून 2022 दोपहर एक बजे से चार बजे तक के.एस. एकेडमी, पाटनी जी की दुकान के पिछे मेन बस स्टैंड लाम्बा हरिसिंह में होगा। संस्थान संस्थापक नोरत मल वर्मा ने दी जानकारी।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …