Breaking News

जहाजपुर पालिका में 275 तो मालपुरा पालिका में 297 में जॉब कार्ड जारी हुए।

जहाजपुर पालिका में 275 तो मालपुरा पालिका में 297 में जॉब कार्ड जारी हुए।

मालपुरा –

नगरपालिका जहाजपुर में आज इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत 275 जॉब कार्ड जारी किये गये। वहीं नगर पालिका मालपुरा में 297 में जॉब कार्ड जारी किए गए। पालिका ईओ सुरेंद्र मीणा ने बताया कि शहरवासी नगरपालिका अथवा ई-मित्र के माध्यम से योजना में भाग लेने हेतु आवेदन कर सकते है। योजना 12 जून से प्रारंभ होगी।

गौरतलब है कि पालिका ईओ के पास जहाजपुर पालिका का अतिरिक्त चार्ज होने के बावजूद भी सक्रिय होकर लगातार योजना को लेकर कार्य कर रहे है। इसको लेकर कल एक वीसी में संभागीय आयुक्त व विभाग के अधिकारियों ने ईओ मीणा की सराहना की थी।

ईओ मीणा अपनी कार्यशैली के चलते अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। ईओ सुरेन्द्र मीणा ने बताया कि शहरवासियों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पालिका द्वारा मुहैया करवाई जा रही है।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …