Breaking News

सदर थाना पुलिस टोंक ने बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार।

सदर थाना पुलिस टोंक ने बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार।

टोंक –

टोंक की सदर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ूी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में चोरी की कई वारदातें खुलने की संभावना है।

सदर थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर पूरे जिले में बढ़ती चोरियों के खुलासे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बाइक चोरी के मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने तीन आरोपियों मेहंदवास निवासी खुशी राम पुत्र नाथूलाल कुम्हार, चेतन पुत्र नाथूलाल, घनश्याम पुत्र भंवर लाल कुम्हार को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके इनका रिमांड लिया जाएगा। इस दौरान इनसे और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस तीनों आरोपियों से गिरोह में शामिल दूसरे लोगों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …