Breaking News

शिष्टमंडल ने कांग्रेस कमेठी महासचिव अविनाश पांडे से की मुलाकात।

शिष्टमंडल ने कांग्रेस कमेठी महासचिव अविनाश पांडे से की मुलाकात।

मंगलवार – 24 मई 2022

आज आल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली कार्यालय में राजस्थान के पूर्व प्रभारी महासचिव तथा वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे से एक पांच सदस्य शिष्टमंडल ने शिवम मॉडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सचिव और प्रबंधक तथा प्राइवेट एज्युकेशन महासंघ अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व मे मिला।

तथा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अनेक सुझाव दिए।जिसमे मुख्यत:कांग्रेस के आलाकमान द्वारा “भारत दर्शन यात्रा ” अनेक वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत व्यक्तियो को पद के स्थान पर अन्य को प्राथमिकता देना, युवाओ को संगठन मे व्यापक महत्व देना, स्व. इन्द्रा गांधी की तरह कार्य करना, काग्रेस सरकार के कार्यक्रम की डॉक्युमेंट्री बनाकर जनता मे प्रसारित करना जैसे अनेक सुझाव पत्र के साथ 52 पेज की एक सुझाव पत्रिका भेंट की।

तथा गैर राजकीय विद्यालयो की अनेक समस्याओ से अवगत कराया। इस पर अविनाश पांडे ने यह सुझाव सोनिया गांधी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल मे छीतर शर्मा, निखिल चोपड़ा तथा बैधनाथ गुर्जर शामिल रहे। शिष्टमंडल ने अविनाश पांडे का आभार व्यक्त किया।

Check Also

खारोल खारवाल समाज की बैठक सम्पन्न

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor खारोल खारवाल समाज की बैठक सम्पन्न मालपुरा, …