
Chief Editor
दो मिनट का मौन धारण कर काँग्रेसिजनों ने दी श्रद्धांजलि।
मालपुरा –
मालपुरा पूर्व अधिशासी अभियन्ता रहे और वर्तमान में
ए सी पी.डब्लू.डी. स्व. धनपत मीणा के आकस्मिक निधन होने पर काँग्रेसजनो ने दी श्रद्धांजलि।
डाक बंगला मालपुरा में ब्लॉक कांग्रेस मालपुरा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व. धनपत सिंह मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा,शहर अध्यक्ष इशाहक नकवी,नगर पालिका चैयरमैन आशा नामा, यूथ इंटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित जौलिया,किसान नेता किशन फगोडिया, जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, पूर्व उप जिलाप्रमुख अवधेश शर्मा, पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, प्रवक्ता कैलाश गुर्जर, सहवृत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया, पूर्व नेता-प्रतिपक्ष मोहम्मद हनीफ, मुंशी खा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा,सेवा दल अध्यक्ष रामलाल फौजी,पूर्व पार्षद गजेन्द्र बोहरा,कैलाश दरोगा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।