Breaking News

मालपुरा ब्लॉक कर्मचारी अधिकारी माइनॉरिटी संघ के चुनाव हुए संपन्न।

मालपुरा ब्लॉक कर्मचारी अधिकारी माइनॉरिटी संघ के चुनाव हुए संपन्न।

मालपुरा, 22 मई 2022 रविवार –

प्राथमिक विद्यालय उर्दू ब्लॉक मालपुरा में आज ब्लॉक माइनॉरिटी कर्मचारी अधिकारी संघ के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी मुनव्वर खान व्याख्याता के अनुसार अध्यक्ष पद पर मोहम्मद इस्लाम पुस्तकालय अध्यक्ष राउमा वि राजपुरा एवं सचिव पद पर मोहसिन अली कनिष्ठ सहायक रा उ मा वि देशमा निर्वाचित हुए। बाकी कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष और सचिव को अधिकृत किया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया की मालपुरा ब्लॉक कर्मचारी अधिकारी माइनॉरिटी एसोसिएशन राज्य के किसी संघ से जुड़ा हुआ नहीं था ।जिसको आज राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोशिएशन से जोड़ने का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष के सामने सदन में रखा । प्रदेश अध्यक्ष ने मालपुरा ब्लॉक को अपने संगठन को जोड़ते हुए आश्वस्त किया की आप की कोई भी समस्या या कार्य हो तो सीधा राज्य संघ से संपर्क करें आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …