राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में हुई कैरियर काउंसलिंग सेमिनार।
मालपुरा –
10 मई 2022 मंगलवार-
जिलास्तरीय नवाचारी कार्यक्रम श्रृंखला के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में कैरियर कॉउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक हरिप्रसाद शर्मा थे।
श्री शर्मा ने कहा कि राजकीय और निजी दोनों क्षेत्रो में आप अपनी क्षमताओं और रूचियों के अनुरूप कैरियर चुन सकते है ।
प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अपनी मोटिवेशनल टॉक के तहत छात्रों से कहा कि यदि वे ऊर्जावान और सकारात्मक सोच रखते है तो मुश्किल हालातो में भी सफल हों सकते है और यदि आप मे निराशा है और नकारात्मकता है तो आप आसान अवसरों को भी गंवा दोगे। इसलिए कैरियर निर्माण में सकारात्मक सोच का बड़ा महत्व है।
कृषि विज्ञान व्याख्याता रमेश गियाड ने डेरी उद्योग में कैरियर की संभावनाओं की जानकारी दी।
व्याख्याता डॉ राजकुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।