
Chief Editor
लायंस क्लब विद्याधर नगर द्वारा परिंडे वितरण किए गए।
जयपुर –
लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के द्वारा बढ़ती हुई गर्मी क़ो देखते हुए आज बेज़ुबान पक्षियों के लिए 251 परिंडे लगाने व वितरण करने के कार्यकर्म का शुभारम्भ किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें बताया की क्लब सेवा के कई क्षेत्र मे अपनी गतिविधि करता आया हैं और उसी के अंतर्गत आज इस नेक कार्य की शुरुआत की गयी।
कार्यकर्म मे पंकज , अजय, प्रयाग,मनीष, मोहित, सुभाष, विकास, रीना पुलासरिया, मंजू गर्ग,रेखा अग्रवाल , निशा गोयल व निशा अग्रवाल उपस्थित रहे।