Breaking News

युवाओं को जिला स्तरीय पड़ौस युवा संसद में दी गई जानकारी।

युवाओं को जिला स्तरीय पड़ौस युवा संसद में दी गई जानकारी।

मालपुरा –

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के तत्वाधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम कोमल पैराडाईज मालपुरा में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य व पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र टोंक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने की ।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका पार्षद कैलाशी देवी,मानव सेवा ट्रस्ट से राजेश कुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा,बृजलालनगर पंचायत उपसरपंच सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड पंच प्रतिनिधि पुखराज सैन, पार्लर प्रशिक्षिका रेखा वर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश गुर्जर,मनीष बैरवा,नरेश कुमार शर्मा, श्योजी धाकड़, वार्ड पंच प्रतिनिधि तेजपाल गोयर, युवा समाज सेवी रवि शर्मा, सी एच सी संचालक पदमचन्द सांटीवाल, सचिव गिरधारी ठागरिया,सिकोडिकोन संस्था से सोनू कंवर आदि अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
टोंक जिलेभर के युवा मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित 300 युवा मौजूद रहे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …