Breaking News

राजकीय हॉस्पिटल में 23 लाख की लागत से लगाए गए उपकरणों का हुआ लोकार्पण।

राजकीय हॉस्पिटल में 23 लाख की लागत से लगाए गए उपकरणों का हुआ लोकार्पण।

मालपुरा –

रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से रोटरी ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत मालपुरा राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सभी वार्डों में नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम , पीने के लिए शुद्ध पानी के लिए वाटर वेंडिंग मशीन (वाटर एटीएम) ,

बैठने के लिए सीमेंटेड बेंचेज , ऑनलाइन यूपीएस, ओटी लाइट, ओटी टेबल , कूलर सहित 23 लाख की लागत से लगाए गए उपकरणों का लोकार्पण आज रोटे. राजेश अग्रवाल पूर्व रोटरी जिला प्रांतपाल , डॉ. इंद्रजीत सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थय विभाग, रामकुमार वर्मा उपखंड अधिकारी, डॉ. संजीव चौधरी बीसीएमओ , डॉ. जीतराम मीना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे. राकेश कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य हेतु मालपुरा ग्रीन क्लब के साथ साथ स्विजरलैंड और हांगकांग के रोटरी क्लब भी अंतराष्ट्रीय पार्टनर के रूप में सहयोगी बनें है। रोटरी फाउंडेशन द्वारा 30 हजार यू एस डॉलर से स्वीकृत इस ग्रांट का उपयोग क्लब द्वारा हॉस्पिटल में आम जनता के लिए अधिकतम उपयोगी उपकरणों को स्थापित करने के लिए किया गया है ।

मालपुरा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को अब अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिलेगी साथ ही शुद्ध , शीतल जल मात्र एक सिक्के में 24 घंटे मिल सकेगा साथ ही विभिन्न प्रकार की जांचे भी अब चिकित्सालय की लैब में की जा सकेगी। समारोह के दौरान प्रोजेक्ट में दिए गए विशेष सहयोग के लिए 23 भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
आगंतुक अतिथियों ने उपकरणों का अवलोकन कर
सम्पूर्ण क्लब परिवार का जनोपयोगी कार्य हेतु दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार जताया।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …