Breaking News

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

मालपुरा –
कल दिनांक 12 मार्च 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में वार्षिकोत्सव, पूर्व छात्र सम्मेलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रमेश चंद शर्मा अध्यक्ष मार्बल एंड ग्रेनाइट एसोसिएशन राजपुरा रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉo जसवंत सिंह चौहान ने की।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र जैन (नीटू ) ,विशाल बंसल, सरपंच धन्ना लाल बैरवा,  नाथू लाल जांगिड़ प्रधानाचार्य रा उ मा वि कचोलिया रहे। इस प्रोग्राम में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और आए हुए अतिथियों छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र- छात्रा और भामाशाओं का सम्मान किया और कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं को जिन्होंने गत सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम,द्वितीय स्थान पर रहे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
भामाशाह के रूप में श्री विशाल बंसल राजपुरा एंड राजपुरा ग्रेनाइट्स को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शाला के छात्र -छात्रा , शाला परिवार के समस्त सदस्य एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह जानकारी शाला के पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने दी।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …