Breaking News

होली के त्योहार को लेकर हिन्दू समरसता मंच की बैठक हुई आयोजित।

होली के त्योहार को लेकर हिन्दू समरसता मंच की बैठक हुई आयोजित।

मालपुरा –

कल दिनांक 3 मार्च 2022 को हिंदू समरसता मंच मालपुरा के तत्वाधान में होली महोत्सव को लेकर गुरुवार की सायं महेश सेवा सदन में हिन्दू समाज बंधुओं की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे । बैठक में होली महोत्सव को भव्यता एवं गरिमा पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।

जिसमें प्रबुद्ध जनों की ओर से प्राप्त सुझावों को मानते हुए निम्नानुसार कार्यक्रम तय किया गया।
होलीका दहन :-
बैठक में तय किया गया कि पुरातन परंपरा के अनुसार दिनांक 17 मार्च 2022 को माणक चौक बाजार में होलिका दहन का कार्यक्रम गोधूलि बेला में नियत समय पर किया जाएगा । जिसमें सभी समाज अध्यक्ष एवं प्रबुद्ध जन सहित सकल समाज बंधु उपस्थित रहेंगे ।
धुलण्डी जुलूस :-
परंपरा अनुसार 18 मार्च 2022 को प्रातः 9:00 बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण में एकत्रीकरण के पश्चात सम्राट का मनोनयन कर सम्राट व महामंत्री की सवारी का जुलूस परंपरागत मार्ग से होते हुए निकाला जाएगा । जिसमें बैंड व लोक कलाकारों के सानिध्य में वाद्य यंत्रों एवं चंग की थाप के साथ सामूहिक रूप से जुलूस रवाना होगा ।
रंग पंचमी पर्व :-
रंग पंचमी पर दिनांक 22 मार्च 2022 को शाम को माणक चौक बाजार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा । कवि सम्मेलन में काव्य पाठ सुनने पहुंचने वाले सभी शहरवासियों के लिए ठंडाई की व्यवस्था की जाएगी ।
बैठक में होली आयोजन समिति का गठन किया भी गया।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …