Breaking News

मालपुरा में चलाया गया यातायात सुधार अभियान।

 

मालपुरा में चलाया गया यातायात सुधार अभियान।

मालपुरा –
मालपुरा शहर के बाजारों में रहने वाली भीड़भाड़ व आवागमन को सुलभ कराने के उद्देश्य से कल बुधवार को मालपुरा पुलिस ने यातायात सुधार अभियान के तहत बाजारों में दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के साथ साथ बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की।
मालपुरा थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने यातायात सुधार अभियान के तहत मय पुलिस जाप्ते व नगर पालिकाकर्मियों के साथ न्यायालय परिसर,एसडीएम कार्यालय सहित शहर के मुख्य बाजार सुभाष सर्किल, गांधी पार्क,बस स्टैंड,महावीर मार्ग,में पैदल मार्च कर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को जप्त करने के साथ फुटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की।

पुलिस के बाजारों में आ जाने से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में दुकानदारों ने फुटपाथ पर रखे सामान को दुकानों में रखना शुरू कर दिया।
मालपुरा थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि टोंक पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार शहर के मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।

इसके लिए शहर में यातायात सुधार अभियान चलाया गया है।प्रायः देखने में आता है कि बाजार चौड़े होने के बावजूद बाजारों में भीड़भाड़ व जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आवागमन बाधित होने के साथ-साथ आम जन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …