Breaking News

विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न, 103 यूनिट हुआ संग्रहित।

विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न, 103 यूनिट हुआ संग्रहित।

पचेवर – 
रोटरी सामुदायिक संगठन पचेवर एवम रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा पचेवर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के अन्तर्गत 103 यूनिट  हुआ संग्रहित । शिविर में युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संगठन अध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के मध्य नजर ग्राम में आयोजित शिविर में सभी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में विकास अधिकारी रोटे. सतपाल , खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। शिविर में रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की और से रोटे. *राकेश कुमार जैन* ,

जयनारायण जाट अध्यक्ष, विजेंद्र शर्मा, पवन जैन संगम, सीताराम स्वामी, विमल अग्रवाल, सुनील जैन संगठन की और से राकेश जैन संयोजक, अंकित अग्रवाल, शिखर चंद जैन, पन्नालाल जैन, रामकिशन चौधरी, सहित सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।

शिविर का शुभारंभ मधुलिका सिंह व अभिमन्यु सिंह राठौड़ पचेवर गढ़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों ने शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं हेलमेट प्रदान कर सड़क सुरक्षा हेतु प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …