Breaking News

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पीपलू –

आज दिनांक 19 जनवरी 2022 को  उपखंड अधिकारी उपखंड कार्यालय पीपलू जिला टोंक को ग्राम नया टीला के ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर ग्राम नयाटीला की मुख्य सड़क के रास्ते को ठीक करवाने के लिए व रोड निर्माण के लिए ज्ञापन दिया।

एवं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।शीघ्र रोड ठीक नहीं होने पर अनशन करने की चेतावनी दी इस दौरान ग्राम नयाटीला के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।  लवेश मीणा ने बताया कि रोड ठीक करवाने के लिए पूर्व में भी  उपखंड अधिकारी पीपलू को एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला कलेक्टर टोंक  को अवगत भी करा दिया गया है।

लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन के अलावा रोड ठीक नहीं हुई। जबकि जिला परिषद से रोड बनाने को लेकर स्वीकृति भी लवेश मीणा ने निकलवा दी थी । उसके बावजूद भी कार्य में कोई प्रगति नहीं आई। जिससे ग्रामवासी आक्रोशित नजर आए। क्योंकि ग्राम नयाटीला में बोरखंडी कला से जाने के लिए मुख्य रास्ता ही बंद है।इससे पूर्व भी विधानसभा

के चुनाव में ग्राम नया टीला के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने व चुनाव में वोट नहीं करने का निर्णय लिया था। लेकिन तत्कालीन उपखंड अधिकारी  ने रोड शीघ्र ठीक करवाने का आश्वासन देकर लोगों को वोट करने की अपील की थी। ज्ञापन के दौरान लवेश मीणा जिला परिषद सदस्य धर्मराज मीणा गणेश मीणा बाबूलाल मीणा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …