Breaking News

ओलावृष्टि से फसलों में हुआ नुकसान, दी जाए आर्थिक सहायता।

ओलावृष्टि से फसलों में हुआ नुकसान, दी जाए आर्थिक सहायता।

टोंक –
कल देव शक्ति महिला संघठन टोंक की ओर से टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को औलावृष्टि से रबि फसलों में हुई खराबी का सर्वे करवाकर आर्थिक सहायता दिलवायें जाने को लेकर जिलाध्यक्ष सरपंच कपिला गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि टोंक जिले में विभिन्न स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से रबी की फसलों में बहुत नुकसान हुआ है। विशेषकर विधानसभा क्षेत्र निवाई पीपलू में पंचायत डोडवाडी, पांसरोटिया, कुरेडा, कुरेडी, नाथडी, पीपलू काशीपुरा, एवं टोक जिले कई स्थानों पर सरसों की फसलों में अत्यधिक खराबा हुआ है।

असमय हुई औलावृष्टि से फसलों के खराबे के कारण किसान चिंतित है। राज्य सरकार किसान हितों के प्रति संवेदनशील होकर एवं उन्हें हर प्रकार से आर्थिक सहायता प्रदान करें।और किसान हितो को दृष्टिगत रखते हुए फसल खराबे का अविलम्ब सर्वे करावकर आर्थिक सहायता प्रदान की जावे।
इस दौरान देव शक्ति महिला संघठन की जिलाध्यक्ष सरपंच कपिला गुर्जर,मनोज शर्मा,संजय,मुकेश,पवन कुमार,अनिल गुर्जर,गिरिराज,छोटू गुर्जर,सुमेर सिंह सहित अन्य रहे उपस्थित।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …