Breaking News

खेती पहले भी उत्तम थी,उत्तम है और उत्तम रहेगी –  कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

खेती पहले भी उत्तम थी,उत्तम है और उत्तम रहेगी –  कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

मालपुरा –

टोंक जिले के मालपुरा में स्थित केंद्रीय भेड़ अनुसंधान संस्थान अविकानगर के स्थापना दिवस, हीरक जयन्ति व किसान मेले के मौके पर कल 4 जनवरी मंगलवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, दौसा सांसद जसकौर मीणा और मालपुरा टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने शिरकत की।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
गहलोत सरकार भ्रष्टाचार वाली सरकार है। गहलोत सरकार अगर किसानों का भला चाह रही है तो सिर्फ केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिख दें। केंद्र सरकार राजस्थान के किसानों का बाजरा एमएसपी की दरों पर खरीदने के लिए तैयार हैं।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि खेती पहले भी उत्तम रही है, उत्तम है और आगे भी हमेशा उत्तम रहेगी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसानों की आय को दोगुना करने में लगे हुए हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।

उन्होंने किसानों को पशु पालन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। साथ ही पशुपालन में दूध से होने वाले उत्पाद से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया और परंपरागत खेती करने पर जोर दिया। आज भी प्राकृतिक खेती से उत्पन्न होने वाली फसल का दो गुना भाग होता है।

कृषि किसानों की रीढ की हड्डी है किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार हमेशा कार्य कर रही है। योजनाएं तैयार कर रही है। फार्मर एप से अधिक से अधिक किसान जुड़कर स्वयं उत्पादन फैक्ट्रियां लगाकर अपना माल मार्केट में बेच सकते है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों रुपए का अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास नारा दिया है।
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसान सशक्त तो देश सशक्त होगा। समारोह को दौसा सांसद जसकौर मीणा, विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने भी संबोधित किया। संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में कृषि उप महा निदेशक बीएन त्रिपाठी सहित प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के निदेशक भी मौजूद रहे। समारोह में बूंदी जिला बीजेपी प्रभारी नरेश बंसल, प्रधान सकराम चोपड़ा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि कैलाश चौधरी ने संस्थान का भ्रमण कर खरगोश यूनिट की नई इकाई का शुभारंभ, संस्थान में बनाए गए स्टेचू का भी उद्घाटन किया। साथ ही किसानों के लिए पशुपालन और संस्थान की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Check Also

समरावता थप्पड़कांडः एसटी आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता थप्पड़कांडः एसटी आयोग ने राज्य सरकार को …