Breaking News

3 जनवरी को आयोजित होगा मेघा चिरंजीवी चिकित्सा शिविर।

3 जनवरी को आयोजित होगा मेघा चिरंजीवी चिकित्सा शिविर।

मालपुरा –

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजीव चौधरी ने बताया कि 3 जनवरी 2022 सोमवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक नए सरकारी अस्पताल मालपुरा पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेघा चिकित्सा शिविर का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा ।
डॉ० चौधरी ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नि:शुल्क सेवाये, नि:शुल्क जांचे व दवाईयों का लाभ मिलेगा।
शिविर में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरो के रेफर किये गये व चिकित्सा सेवा से वंचित व्यक्तियों के साथ ही मालपुरा क्षेत्र के सभी व्यक्तियों को सेवाए,
आंखो के मोतियाबिंद का ऑपरेशन,
सर्जन द्वारा ट्यूमबर, पाईअल्स , फिसएर आदि के ऑपरेशन किए जायेंगे। साथ ही महिला व पुरुष नसबन्दी भी की जायेगी ।
और दन्त चिकत्सक द्वारा दांतों की सफ़ाई, दांतो मे मासाला भरना, नस की सफ़ाई (आर सी टी ), मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों का विकलांगता सर्टीफिकेट व सिलिकोसिस ग्रसित व्यक्तियो के सर्टिफिकेट बनाये जायेंगे ।
शिविर में मेघा वेक्सिनेशन किया जायेगा। जिसमे 15 से 18वर्ष के बच्चों का भी वेक्सिनेशन होगा ।
और साथ ही आयुष डॉक्टरों की सेवाये भी रहेगी।
शिविर में महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचे व टीके लगाये जायेंगे व
चिरंजीवी चिकित्सा शिविरो की, चिरंजीवी बीमा योजना व चिकित्सा विभाग की मुख्य मुख्य योजनाओ जानकारी भी दी जायेगी ।
बीसीएमओ ने आमजन से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ ले।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …