नव वर्ष के उपलक्ष पर डेजोय के.के. आयुर्वेद एंड वैलनेस का उद्घाटन हुआ मालपुरा में।
मालपुरा –
नव वर्ष के उपलक्ष पर डेजोय के.के. आयुर्वेद एंड वैलनेस का उद्घाटन आज मालपुरा बस स्टैंड के बाहर पंजाब नेशनल बैंक के पास हुआ।
इस अवसर पर डेजोय केके आयुर्वेद एंड वैलनेस मालपुरा शॉपी उद्घाटन में, फ्रेंचाइजी शॉपी होल्डर इस्लाम के के खान द्वारा डेयजॉय ग्रुप और उसके उत्पाद के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। आज के माहौल में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण और हमारे खानपान की गलत पद्धति, और भागदौड़ भरी जिंदगी मे स्वस्थ रहने के तरीके व उनसे जुड़ी हुई जानकारी प्रदान की।
प्रथम सुख निरोगी काया इस अवधारणा से अवगत कराते हुए डेजोय प्रोडक्ट द्वारा स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कंपनी के पदाधिकारी, प्लैटिनम डायरेक्टर मि.सूरज खारोल, ब्रांड गोल्ड डायरेक्टर मि. हनुमान सिंह खारोल, गोल्ड डायरेक्टर जोगेंद्र कुमार शर्मा, सिल्वर एग्जीक्यूटिव हनुमान बैरवा, बाबू लाल गुर्जर, शंकर लाल वर्मा, कैलाश प्रतिहार,
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एनएस जैन , बी आर जी बैंक मैनेजर एम के प्रतिहार, श्रीजी डेंटल डॉक्टर जी एल जाट, पूर्व शहर अध्यक्ष के के जैन , ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संजय सूराशाही शाही ट्रांसपोर्टेशन, राजस्थान लाइव चैनल 24 निदेशक गोपाल नायक सभी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित। सभी लोगों ने 2022 नव वर्ष के उपलक्ष में स्वस्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत के बारे में जागरूकता अभियान को लेकर इस कार्य की सराहना की ।