नामांकन बढ़ने से 6 की जगह 10 पद हुए सृजित।
पीपलू-
राउप्रावि जयकिशनपुरा में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के प्रयासों से लगातार नामांकन में हुई वृद्धि से स्टाफिंग पैटर्न में 6 की जगह अब 10 पद सृजित हुए हैं।
प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि शिक्षक मोरपाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय, रायसिंह, शंकर लाल मीणा, मोहनलाल गुर्जर के सामूहिक प्रयास से विद्यालय में तीन वर्ष में नामांकन में तीन गुना वृद्धि हुई है।
वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 1-5 में 93 तथा 6-8 में 57 विद्यार्थियों का नामांकन है। 150 विद्यार्थियों का नामांकन होने से स्टाफिंग पैटर्न में विद्यालय में लेवल 1 के 4 शिक्षक, लेवल 2 में प्रधानाध्यापक सहित 5 शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा में 1 शिक्षक का पद सृजित हो गया है। 10 शिक्षकों के पद सृजन से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ावा मिलेगा। वहीं शारीरिक शिक्षक के पद सृजन से खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। शिक्षकों के पद बढ़ोतरी से ग्रामीण अभिभावकों में खुशी है। लेवल 1 के तीन शिक्षक सहित 1 शारीरिक शिक्षक का रिक्त पद शीघ्र अधिशेष शिक्षक, नव नियुक्ति, स्थानान्तरण से सरकार भरेगी।