Breaking News

 

चौथी राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता डिग्गी में होगी आयोजित।

मालपुरा –

चौथी राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 29 से 31 दिसंबर 2021 तक डिग्गी में आयोजित की जाएगी।
टोंक जिला बॉल बैडमिंटन के जिलाध्यक्ष मूल शंकर शर्मा, उप प्रधान पंचायत समिति मालपुरा ने बताया की आवास की व्यवस्था च्यवन गौड़ धर्मशाला और गंगापुर वालों की धर्मशाला में रखी गई है, उन्हें वहां सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी।
टोंक जिला बॉल बैडमिंटन संघ के चेयरमैन मोहम्मद इसहाक नकवी, शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने बताया की राजस्थान के प्रत्येक जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को भोजन की व्यवस्था भी च्यवन गौड़ धर्मशाला में ही की गई है।
टोंक जिला बॉल बैडमिंटन संघ के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री कैलाश सोनी ने बताया की सभी मैचेज च्यवन गौड़ धर्मशाला के सामने मैदान में ही खेले जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति मालपुरा गोपाल गुर्जर वर्तमान पंचायत समिति सदस्य ने बताया की उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों एवं आने वाले सभी पदाधिकारियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दी जाएगी।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया की सभी मैचेज लीग कम नॉकआउट के तहत खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर अवश्य मिलेगा, नकवी के अनुसार डिग्गी में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के संदर्भ में आयोजित मीटिंग में जिला संघ के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी जैसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी, उपाध्यक्ष कलीम मोहम्मद रंगरेज योगेश कुमार शर्मा, डॉक्टर राजकुमार वर्मा, संयुक्त सचिव मोहम्मद शोएब, हसन अली , सत्यनारायण शर्मा कोषाध्यक्ष किशन लाल जाट आदि ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल संपन्न करवाने रुचि दिखाई।
यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मोहम्मद इस्लाम नकवी ने दी।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …