
Chief Editor
रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित।
मालपुरा-
जाट अधिकारी कर्मचारी संघ मालपुरा एवं जाट सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि के अवसर पर आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ग्रामीण बालिका छात्रावास दूदू रोड मालपुरा पर आयोजित किया गया ।
साथ ही महाराजा सूरजमल को उनके 258 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी मालपुरा रामकुमार वर्मा ,मालपुरा थानाधिकारी कैलाश चंद विश्नोई ,थानाधिकारी डिग्गी सत्यनारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य भरतराज चौधरी ने किया।
नवनियुक्त डीएसपी सुशील मान ने रक्तदान शिविर मे पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढाया एवं युवाओं को पढाई के लिए प्रेरित किया। नवनियुक्त डीएसपी का समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
शिविर में 125 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।यह जानकारी जाट अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जयनारायण जाट व जाट सेवा समिति के अध्यक्ष रामधन मूंड ने दी।
साथ ही अमर बलिदानी महाराजा सूरजमल का 258वां बलिदान दिवस मनाया गया। महान कूटनीतिज्ञ,भारत के प्लेटो,सर्व धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जाट का 258 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि व स्मृति सभा का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए जाट अधिकारी कर्मचारी संघ के समिति के कोषाध्यक्ष पन्ना लाल जाट ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में मालपुरा के शिक्षण व सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के साथ साथ बुजर्गों, बुद्धिजीवियों, युवा,महिलाओं ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वीर बलिदानी महापुरुष महाराजा सूरजमल को श्रद्धासुमन अर्पित कर वक्तव्य दिए गये। तत्पश्चात रक्तदान शिविर मे समाज सेवीयों एवं युवाओं द्वारा बढचढकर स्वैच्छिक रक्तदान किया किया।कार्यक्रम मे किशन लाल फगोडिया पूर्व जिला परिषद सदस्य,रामकिशन भादू मंत्री, कृष्ण पाल सांडीवाल सहित सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे।