Breaking News

मालपुरा में टोंक स्थापना दिवस मनाया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित।

मालपुरा में टोंक स्थापना दिवस मनाया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित।

मालपुरा –
आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को मालपुरा के ग्राम पंचायत बृजलालनगर हाऊसिंग बोर्ड में मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन के संयुक्त

तत्वावधान टोंक स्थापना दिवस के अवसर पर मालपुरा में टोंक का 1076 वे स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया एवं प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा,मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान महासचिव दुर्गा वर्मा,राजपुरा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बैरवा, वार्ड नं.11वार्डपंच कमल सैनी,वार्ड नं.11वार्डपंच प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा, नगर पालिका मालपुरा पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द फुलवारिया, रेखा वर्मा,भानू प्रताप ठागरिया,

जीतेन्द्र सुकरिया, आशीष वर्मा आदि अतिथियों ने प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ललिता प्रथम स्थान, सरस्वती दिव्तीय स्थान, प्रियंका तृतीय स्थान विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …