Breaking News

बिजली बिल जमा नही होने पर काटे 32 विद्युत कनेक्शन।

 

बिजली बिल जमा नही होने पर काटे 32 विद्युत कनेक्शन।

पीपलू –

चौगाई फीडर में विद्युत विभाग ने समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कराने पर 5000 से अधिक राशि बकाया होने पर गांव के 32 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। तकनीकी सहायक राजकुमार चौधरी ने बताया की विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि वसूली करने के लिए सघन वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चौगाई फीडर के मोहिनी,रशूलपुरा, अरनिया काकड़ के 32 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए । इन उपभोक्ताओं पर 1.5 लाख की राशि बकाया है अन्य उपभोक्ताओं से बकाया राशि ₹100000 जमा करवा कर विद्युत कनेक्शन वापस जोड़ विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी गई। इस दौरान कर्मचारी राजकुमार चौधरी मनराज सैनी उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …