Breaking News

बालिकाओ और अभिभावकों में पढ़ाई का आकर्षण पैदा करती है साईकिलें – गिरधर सिंह

बालिकाओ और अभिभावकों में पढ़ाई का आकर्षण पैदा करती है साईकिलें – गिरधर सिंह

18 दिसंबर शनिवार मालपुरा –

आज राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में दो शिक्षा सत्रों की कुल 114 साइकिलों का वितरण प्रधानाचार्य गिरधर सिंह द्वारा छात्राओं को किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्राओं को संशिप्त उद्बोधन में कहा कि साईकिल गति का ,आगे बढ़ने का प्रतीक है। अब तुम्हे भी अपनी पढ़ाई को और आगे ले जाना है और अपनी मंजिल को पाना है।
इस अवसर पर साइकिल वितरण प्रभारी व्याख्याता रमेश गियाड ने बताया कि 2 सत्रों की साइकिलों के वितरण हुआ है विगत सत्र में कोविड महामारी के कारण ये सम्भव नही हो सका।
इस अवसर पर व्याख्याता दीपक गुप्ता, व्याख्याता जीतराम जाट ,व्याख्याता किशन जाट उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …