
Chief Editor
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में टोडारायसिंह निवासी नीरज मार्शल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान।
टोंक –
नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता दिनांक 13 दिसंबर 2021 को मदरसा बोर्ड मे टोंक सिटी नंबर 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य थीम राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण रखा गया जिसमें प्रतिभागी को राष्ट्र निर्माण राष्ट्रभक्ति एवं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास पर अपने विचार रखने लक्ष्य दिया गया।
जिसमें टोडारायसिंह उपखण्ड से 3 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें एक ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करके ₹2000 की पारितोषित राशि प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्राप्त करके समस्त उपखण्ड का नाम पूरे जिले में रोशन किया ।
उस प्रतिभाशाली युवक का नाम है नीरज मार्शल पुत्र लालाराम मार्शल निवासी टोडारायसिंह है। इस उपलक्ष पर हरीराम परसोया जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा , कालूराम रैगर अध्यक्ष आदर्श रैगर विकास परिषद् टोडारायसिंह एवम समस्त कार्यकारिणी, योगेन्द्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस टोंक ,
पार्षद लवकुश वर्मा , पार्षद प्रतिनिधि अमित वर्मा, नोरत मल रैगर मनोतित पार्षद, ओमप्रकाश वर्मा , देवराज गुर्जर, विजेन्द्र सिंह राजावत, बुद्दीप्रकाश गुर्जर , अशोक सैनी, धर्मेंद्र सिंह रुवाला, रवि तोगडा, सन्त कुमार गुर्जर , आदि समस्त लोगो ने खुशी व्यक्त की ।