Breaking News

जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आशाराम जांगिड रहे तृतीय स्थान पर।

जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आशाराम जांगिड रहे तृतीय स्थान पर।

13 दिसम्बर 2021 टोंक –

नेहरू युवा केंद्र टोंक द्वारा देशभक्ति एंव राष्ट्र निर्माण
विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छावनी चौराहा स्थित बाल संदर्भ केंद्र मदरसा में हुआ। मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा ने बताया कि मालपुरा ब्लॉक का नेतृत्व पूजा मीणा लावा,मनीषा सैनी नारायणपुरा व आशाराम जांगिड चबराना ने किया, इनमें से आशाराम जांगिड ने तृतीय स्थान, पूजा मीणा ने चौथा स्थान व मनीषा सैनी ने छठा स्थान प्राप्त कर उपखंड का किया नाम रोशन।

मालपुरा ब्लॉक एन.वाई.वी मुकेश गुर्जर व मनीष बैरवा लावा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर की उज्जवल भविष्य की कामना।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …