
Chief Editor
जरूरतमन्दो को वितरित किए गए ऊनी वस्त्र।
पीपलू-
श्री कर्सना उर्जा एवं फीडिंग हेण्डस जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पीपलू, झिराना, बनवाड़ा, जयकिशनपुरा सहित अन्य गांवों के 150 से अधिक जरूरतमंद को मोटे कंबल, शाॅल, मौजा, टोपी वितरण किया गया।
इनका वितरण श्री कर्सना उर्जा जयपुर के अजय सांघी, फीडिंग हेण्डस जयपुर के अमरदीप सोनी, पंकज जैन एवं अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई के महेंद्र मेहता के हाथों किया गया। क्षेत्र में श्री श्याम सखा परिवार झिराना के ओमप्रकाश चौधरी, कैलाश माली, हरिओम नामा, इन्द्रजीत जैन, शिवराज पांचाल, यूथ आइकन क्लब पीपलू सुभाष गोदारा, भरत शर्मा, आशीष गुप्ता, राकेश कुमार नामा, पहल युवा संगठन पीपलू के कंवरपाल बिधुडी एवं राउप्रावि जयकिशनपुरा के रामगोपाल शर्मा,
शंकर लाल मीणा, मोहनलाल गुर्जर द्वारा वितरण व्यवस्था में सहयोग किया गया। फीडिंग हेण्डस जयपुर के पंकज जैन ने बताया कि कंबल, शाॅल, मौजा, टोपी की गुणवत्ता काफी अच्छी है।