Breaking News

स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।

स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।

दिनांक 3 नवंबर 2021

लावा –

नेहरू युवा केन्द्र टोंक के नेहरू युवा मंडल लावा व्दारा स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई ।
जिसमें लावा सरपंच कमल जैन , पूर्व डी आर किशन लाल फगोडिया,जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद महावर व मालपुरा एन.वाई.वी मनीष बैरवा, मुकेश गुर्जर,समाज सेवी हरिराम बैरवा, धन्ना लाल बैरवा,बंशी ठेकेदार, द्वारका प्रसाद चबराना ,

इन्द्रपाल चौधरी, राकेश चौधरी, अभिषेक सैनी, मण्डल सचिव जीतराम बैरवा आदि मुख्य अतिथि रहें । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्लास्टिक मुक्त,नशा मुक्ति, समाजिक बुराईयों, स्वच्छता, कोरोनावायरस, पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा आदि बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी ।
जिला युवा अधिकारी ने सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व एन.वाई.वी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया और नेहरू युवा केन्द्र संगठन व युवा मण्डलों के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में मनीष बैरवा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …