Breaking News

पुलिस के प्रयास लाए रंग, ग्रामवासियों ने दिया सामाजिक सौहार्द का परिचय।

पुलिस के प्रयास लाए रंग, ग्रामवासियों ने दिया सामाजिक सौहार्द का परिचय।

मालपुरा –

आज मालपुरा उपखण्ड के पचेवर क्षेत्र के बरोल थाना क्षेत्र में ग्रामवासियों ने पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल। आज बरोल गांव में श्रवण बैरवा के बहिन की शादी थी। रिंडलिया रामपुरा (टोडारायसिंह) से बारात जब बरोल गांव पहुंची तो ग्रामवासियों ने गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर सवार दूल्हे की निकासी निकाली।

पुलिस के प्रयासों से ग्रामवासियों ने दिया सामाजिक सौहार्द का परिचय। गांव के राजपूत, गुर्जर सहित सर्वसमाज ने दूल्हे एवं बारातियों का माला पहना कर स्वागत किया। बराती स्वागत सत्कार को देखकर हुए गदगद।

बरोल सरपंच हनुमान गुर्जर, शिवराज सिंह सहित ग्रामवासी  निकासी में मौजूद रहे। समाजसेवी नरेंद्र सिंह और सत्यनारायण गुर्जर ने दुल्हन को चुनरी ओढ़ाई। थानाधिकारी पचेवर, लांबाहरिसिंह, डिग्गी भी मय जाप्ता ऐहतिहात के तौर पर  मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश ने स्थानीय पुलिस, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों का सकारात्मक पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान चक्रवर्ती सिंह राठौड़ वृताधिकारी मालपुरा भी रहे मौजूद।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …