Breaking News

शादी-कार्ड पर लिखनी होगी दुल्हा-दुल्हन की जन्म तिथि – जिला कलेक्टर

 

शादी-कार्ड पर लिखनी होगी दुल्हा-दुल्हन की जन्म तिथि – जिला कलेक्टर

टोंक –

टोंक ज़िले में बाल विवाह की रोकथाम करने के लिए ज़िला कलेक्टर ने बनाया ‘मेगा प्लान’, है। अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश, अब शादी-कार्ड पर लिखनी होगी दुल्हा-दुल्हन की जन्म तिथि।

बुधवार को जिला प्रशासन, महिला अधिकाारिता विभाग एवं एक्शनएड-यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना एवं बाल विवाह रोकथाम-साझा अभियान की जिला टॉस्क फोर्स बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विवाह समारोह के लिये छपने वाले निमंत्रण पत्रों (शादी कार्ड) पर दूल्हा और दुल्हन के जन्म की तारीख लिखवाना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा प्रिंटिंग प्रेस वालों को भी उन दोनों की आयु का एक प्रमाणपत्र अपने पास उपलब्ध रखना होगा। साथ ही उन्होने हलवाई, बैंड-बाजे वाले, पंडित, बाराती, टैंट वाले और ट्रांसपोर्टर आदि लोगों को बाल विवाह में सहयोग ना करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर ये लोग बाल विवाह में सहयोग करते हैं तो इनके खिलाफ भी बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह में शामिल लोगों पर गाज गिरना तय है।

टोंक एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला व उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रमों व बैठकों का आयोजन किया जाये। जिला स्तर पर स्थापित बाल विवाह रोकथाम कंट्रोल रूम का लैण्डलाइन नम्बर 01432-247478 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

सीईओ ज़िला परिषद डॉ. सौम्या झा ने हर माह 5 और 20 तारीख को पंचायत स्तर पर होने वाली पंचायत बैठकों में बाल विवाह, महिला आधारित मुद्दों एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने पर विशेष रूप से चर्चा करने पर ज़ोर दिया।

बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मेंरिग्टन सोनी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत की गई गतिविधियों, बाल लिंगानुपात की स्थिति व आगे की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जबकि एक्शनएड-यूनिसेफ ज़ोनल कोर्डिनेटर ज़हीर आलम ने टोंक जिले में बाल विवाह के आंकड़ों को साझा करते हुए बाल विवाह रोकथाम हेतु की गई गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में एएसपी सुभाष चंद्र मिश्रा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. धर्मवीर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता, विमलेश कुमार, ज़िला शिक्षा अधिकारी राम निवास शर्मा, ज़िला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित धार्मिक एवं सामाजिक, व्यापार महासंघ, प्रिन्टिग प्रेस, मैरिज गार्डन आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Check Also

नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान …