Breaking News

जल जीवन मिशन के तहत बरोल में किया गया PRA सर्वे।

 

जल जीवन मिशन के तहत बरोल में किया गया PRA सर्वे।

मालपुरा-

आज मालपुरा ब्लॉक के बरोल ग्राम पंचायत मे ISA-Gvnml द्वारा PRA किया गया। जिसमे गाँव की पूर्व पेयजल की व अन्य मूल भूत सुविधाओ का गाँव का मानचित्र बना कर लोगों के सहयोग से संकलन किया गया व जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन हेतु गाँव की कार्य योजना तैयार की गई।

इस मौके पर सरपंच हनुमान गुर्जर, vwsc के सदस्य , रामेश्वरी देवी, राम निवास रेगर, हेमराज रेगर, हंस राज गुर्जर, कमली देवी, घिसी देवी, व, Gvnml के कार्य कर्ता नर सिंह राठौर व ग्रामीण रहे उपस्थित।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …