Breaking News

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर नगर में हुआ आयोजित।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर नगर में हुआ आयोजित।

नगर (मालपुरा)-

आज दिनांक 23 नवम्बर 2021 मंगलवार को ग्राम पंचायत नगर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिकित्सा शिविर। बीसीएमओ मालपुरा डॉ संजीव चौधरी ने बताया कि शिविर में 1068 व्यक्तियों को उपचार व जाँच के लिए पंजीयन किया गया। जिसमे 699 पुरुष एवं 412 महिलाओ ने लाभ प्राप्त किया। 84 व्यक्तियों की मलेरिया की स्लाइड बनाकर जाँच की गई। 61 व्यक्तियों की सी. बी.सी. व 7 व्यक्तियों की बलगम जांच (टीबी) के साथ ही 70 व्यक्तियों के आँखों की जाँच की गयी। जिनमें से 19 लोगों के मोतियाबिंद पाया गया। जिनके आँखों के आपरेशन के लिए परामर्श दिया गया। जिनका ऑपरेशन मालपुरा में लगने वाले मेगा शिविर मे आपरेशन करवाया जावेगा। 625 व्यक्तियों के बी.पी. व शुगर की जाँच की गयी। 41व्यक्तियों की कोरोना की जाँच की गयी। 21 महिलाओं की प्रसव पूर्व की जाँचे सहित 85 बच्चों की जाँचे की गई।

 

Check Also

तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तैय्यब नकवी जिला जयपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त मालपुरा …